लुधियाना के साथ-साथ पूरे पंजाब का समय भी दिया गया
लुधियाना, 10 मार्च: आज यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पवित्र रमजान शरीफ के पूरे महीने की लुधियाना व पंजाब की समय सारणी जारी की। इस समय सारणी में लुधियाना के साथ-साथ पूरे पंजाब का समय भी दिया गया है ताकि मुस्लिम भाईचारे के लोगों को रमजान शरीफ के रोजे की सेहरी व इफ्तार का सही समय मालूम हो सके। उन्होंने कहा कि रमजान शरीफ का पवित्र महीना हर मुसलमान के लिए रहमतों का महीना है और हमे इस महीने में ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत में समय गुजरना चाहिये। वर्णनयोग है कि 1882 से लगातार जामा मस्जिद लुधियाना की ओर से यह समय सारणी प्रकाशित की जा रही है। इस अवसर पर कारी मोहतरम व मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
No Comments: